भाजपा प्रदेश कार्यालय में खेल मंत्री राठौड़ और जनजाति विकास मंत्री खराड़ी करेंगे कार्यकर्ता सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश कार्यालय में खेल मंत्री राठौड़ और जनजाति विकास मंत्री खराड़ी करेंगे कार्यकर्ता सुनवाई


जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय जयपुर में मंगलवार को उद्योग एवं वाणिज्य तथा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान किए जाएंगे। वि कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में संगठन की ओर से भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी एवं प्रदेश मंत्री नारायण मीणा भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा संगठन द्वारा आयोजित इस सुनवाई का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story