भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर को लेकर कार्यशाला बुधवार को
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 17 दिसंबर बुधवार दोपहर तीन बजे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी ने बताया कि कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति रहेगी। उनके मार्गदर्शन में एसआईआर अभियान को अधिक सशक्त, संगठित एवं जनसरोकारों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
सैनी ने बताया कि यह कार्यशाला संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसमें एसआईआर अभियान की आगामी रूपरेखा, कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, एसआईआर अभियान के प्रभारी, सह-प्रभारी एवं अभियान को लेकर अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य संगठन के विभिन्न स्तरों पर एसआईआर अभियान की भूमिका को स्पष्ट करना, नीति निर्धारण करना तथा आगामी गतिविधियों के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

