भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुन किया तुरंत समाधान
जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन और देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा राजस्व, उपनिवेशीकरण एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजय चौधरी ने कार्यकर्ता सुनवाई की। कार्यकर्ता सुनवाई के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सुनवाई के दौरान प्रारंभिक रूप से पशुपालन विभाग से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ बिजली और पानी से संबंधित मुद्दे सामने आए, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही करने के निर्देश दिए गए। जहां आवश्यकता थी, संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए गए। कुमावत ने कहा कि भजनलाल सरकार राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उनकी समस्याओं की सुनवाई को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। मंत्रियों ने अपने निवास स्थानों पर जनसुनवाई कर रहे हैं और अब पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए मंत्रियों की सुनवाई की व्यवस्था की गई है। इससे पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान और महत्व मिलेगा तथा संगठन और अधिक सशक्त होगा। कार्यकर्ता सुनवाई के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह एवं नारायण मीणा भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

