अपने नेता की झूठी जयकार के लिए समाज की अनदेखी करने वालों को सबक सिखाएं समाज: गोठवाल

WhatsApp Channel Join Now
अपने नेता की झूठी जयकार के लिए समाज की अनदेखी करने वालों को सबक सिखाएं समाज: गोठवाल


जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर भारत में आरक्षण को समाप्त किए जाने संबंधित बयान का कांग्रेस के राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा बचाव किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि आरक्षण से छेड़छाड़ के राहुल गांधी के मंसूबों को अपने लाभ के लिए जुली सहित कांग्रेस के नेता छुपा रहे है। दुर्भाग्य है कि वे अपने लाभ के लिए अपने ही समाज को दरकिनार कर आरक्षण के हक से खिलवाड़ करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो अपने व्यक्तिगत हितों के लिए अपने नेता की झूठी जयकार के लिए समाज की अनदेखी करते है ऐसे लोगों को समाज सबक सिखाएं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितो और पिछड़ों की विरोधी रही है। क्या कारण है कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक हमारे आरक्षण के अधिकार को छिनने की वकालत की जाती है। उन्होंने कहा कि ना आरक्षण से कांग्रेस को खिलवाड़ करने देंगे और ना ही राहुल गांधी के मंसूबों को कामयाब होने देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story