सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराएं : डॉ. कुशवाहा

WhatsApp Channel Join Now
सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराएं : डॉ. कुशवाहा


धौलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय धौलपुर पर गुरूवार को एसआईआर फेज-2 विधानसभा स्तरीय धौलपुर विधानसभा के BLA-2 की कार्यशाला संपन्न हुई।

कार्यशाला में एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी पात्र मतदताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का संकल्प लिया गया। कार्यशाला में भाजपा प्रत्याशी एवं बीएलए-1 डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने कहा कि एसआईआर अभियान वोटर लिस्ट की शुद्धिकरण को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। अभियान में प्रोविजनल लिस्ट पर दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने का काम चल रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक बीएलए-2 कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर दावे और आपत्तियों का काम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करना है। हमारा प्रयास यह भी रहे कि कोई भी वास्तविक मतदाता वोटर लिस्ट से छूटे नहीं और फर्जी नाम जुड़े नहीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा धौलपुर जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत एवं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह बघेल मौजूद रहे। कार्यशालकका संचालन जिला मंत्री हरेंद्र सिंह राव ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम सह -संयोजक धीर सिंह जादौन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशम्बर दयाल शर्मा, बीएलए अभियान जिला संयोजक डॉ. मनोज शर्मा, जिला सह संयोजक विजय त्यागी एवं जिला महामंत्री मदन कोली सहित विधानसभा धौलपुर के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं बीएलए-2 मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story