सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला आयोजित


सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला आयोजित


डूंगरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के आगामी एक सितम्बर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को प्रदेश मंत्री एवं संभाग सहप्रभारी डॉ. मिथलेश गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार की अध्यक्षता में शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, वेलजी पाटीदार, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा मंचासीन रहे।

डॉ. मिथलेश गौतम ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े हुए है और हमारा सबका उद्देश्य माँ भारती को परम वैभव तक पहुंचाना है। सदस्यता अभियान का उद्देस्य भाजपा की विचारधारा को हर वर्ग, समाज तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर 3 साल में सदस्यता अभियान चलाती है इसमें राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़कर लोग भाजपा की सदस्यता लेते है।

उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी स्वयं भाजपा के सदस्य बनकर सदस्यता अभियान के कार्यक्रम का आगाज करेंगे, उसके उपरांत उसी दिन 75 लाख लोग एक साथ भाजपा के सदस्य बनेगे। भाजपा में जो सदस्य है उन्हें भी पुनः सदस्य बनना पड़ता है जिसमें केंद्र से लेकर प्रदेश एवं जिला तथा बूथ स्तर तक के पदाधिकारी को सदस्य बनना पड़ता है। अभी वर्तमान में भाजपा के 18 करोड़ सदस्य है जो पुनः सदस्य बनेगे। हर मतदाता भाजपा का सदस्य बने और वह सदस्य हमारा कार्यकर्त्ता बने, इसी उद्देश्य के साथ हमें काम करना होगा। उन्होंने कहा कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव में हम अवश्य जीतेंगे। आजादी के बाद अगर किसी पार्टी ने जनजाति समाज के बारे में सोचा है और उसका विकास किया है तो वह भाजपा ही है।

कार्यशाला के आरम्भ में जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान 2 चरणों में होगा। हमारा उद्देश्य प्रत्येक वर्ग तक पहुंचना है। हमें जिले में 2 लाख नए प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है जिसे तय समय में पूर्ण करेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर मंडल स्तर पर भी संयोजक एवं सह संयोजक बनाए गये है।

कार्यशाला को जिला संयोजक बंशीलाल कटारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सदस्यता अभियान 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। जिले में इस सदस्यता अभियान के तहत हम गांव, ढाणी तक भाजपा का विचार पंहुचायेंगे। हम सभी मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे। जो लक्ष्य प्रदेश ने सौपा है उसे हम तय समय में पूरा करेंगे।

कार्यशाला के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों का सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बंशीलाल कटारा, सह संयोजक अशोक पटेल, सुभाष रोत, राजेश पाटीदार एवं रेखा पंड्या ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यशाला को पूर्व मंत्री सुशील कटारा, पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री अनीता कटारा ने भी सम्बोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story