भाजपा की डबल इंजन सरकार को 2 सप्ताह में ही मिले 5.21 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव
जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और प्रेरक मार्गदर्शन में राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का संकल्प राजस्थान को औद्योगिक राज्य बनाना है। इसके लिए वह लगातार प्रदेश में इन्वेस्टर फ्रेंडली इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वय और सहयोग से काम कर रहे हैं। इसी का सुखद परिणाम है कि 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तारीखों की घोषणा के दाे सप्ताह के भीतर ही राजस्थान सरकार को 5.21 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य आर्थिक विकास और समृद्धि के एक नए युग में जाने की ओर अग्रसर होगा। इन औद्योगिक परियोजनाओं से तकरीबन 16 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों से राज्य सरकार को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपए के यह निवेश प्रस्ताव राजस्थान की वर्तमान अर्थव्यवस्था के 33 फीसदी से भी अधिक है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करने जा रही है और इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ उपलब्ध कराना कराना है।
राज्य में पारदर्शी तरीके से निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस लॉन्च किया गया है, जिससे निवेशक अपने प्रस्ताव या एमओयू की मंशा ऑनलाइन भेज सकेंगे। कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा, निवेशकों से अब तक मिली शानदार रेस्पॉन्स और समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं। राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पिछले 6-7 महीनों से उद्योग विभाग अथक प्रयास कर रहा है और यह उसी का परिणाम है। राज्य सरकार जल्द ही राष्ट्रीय और वैश्विक उद्योगपतियों, कॉरपोरेट्स, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों आदि से मिलने और उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित करेगी।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार में निवेशकों के जबरदस्त उत्साह से दिखता है कि पिछले कुछ महीनों में ही राजस्थान और इसकी क्षमता पर निवेशकों के विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले कुछ महीनों से हम लगातार राज्य में निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार, या एक अनुकूल तंत्र बनाना और सहायक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना हो, या फिर, राज्य में मौजूदा व्यापारिक समुदाय की समस्याओं का समाधान करना हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।