बैंक क्लर्क था, चुनाव के लिए मां ने जेवर बेचे : गरासिया

बैंक क्लर्क था, चुनाव के लिए मां ने जेवर बेचे : गरासिया
WhatsApp Channel Join Now
बैंक क्लर्क था, चुनाव के लिए मां ने जेवर बेचे : गरासिया


उदयपुर, 25 फरवरी (हि. स.)। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा है कि भाजपा ने आदिवासियों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उन्नति के लिए अपने निर्माण काल से ही प्रयास किए हैं। पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों में ही स्पष्ट है अंतिम व्यक्ति का उदय। देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं में समाज के अंतिम व्यक्ति के हाथों को सशक्त करने की भावना है।

गरासिया रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी उदयपुर देहात द्वारा बलीचा स्थित पार्टी कार्यालय में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यकर्ताओ के स्नेह से अभिभूत चुन्नीलाल गरासिया अपने संबोधन के दौरान कई बार भावुक हुए। गरासिया ने कहा कि भाजपा ने एक भील संथाल की बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया, राष्ट्रपति बनाया। बाबूलाल खराड़ी जैसे एक आम आदिवासी कार्यकर्ता को विधायक और आज केबिनेट मंत्री बनाया। वे स्वयं बैंक में क्लर्क थे, चुनाव के लिए मां ने जेवर बेचे, संगठन का अनुशासित सिपाही बन सदैव काम करता रहा। आज पार्टी ने सर्वोच्च सदन में भेजा।

गरासिया ने कहा कि कार्यकर्ता परिश्रम, अनुशासन और विचारधारा के प्रति अटूट आस्था रखें, संगठन अपने ऐसे कार्यकर्ताओं की कभी अनदेखी नहीं करता।

इस अवसर पर जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा कि आज मेवाड़ वागड़ में देश विरोधी, समाज तोड़, भ्रामक विचारधारा वाली ताकतें आदिवासी युवाओं को भ्रमित कर रही है। गरासिया और बाबू लाल मिलकर आदिवासियों को बरगलाने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे और जनजाति कल्याण के मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने के प्रयास करेंगे।

स्वागत कार्यक्रम से पूर्व मंत्री बाबू लाल खराड़ी और राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओ के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

इस अवसर पर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा नेता प्रमोद सामर, पूर्व जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, भंवरसिंह पंवार, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, पूर्व विधायक वन्दना मीणा, दलीचंद डांगी, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, गजपाल सिंह राठौड़, मुरारीलाल बुम्बरिया, कार्यक्रम संयोजक मयंक कोठारी समेत भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story