राज भाजपा बगावत - उदयपुर में पारस समर्थकों ने निकाली रैली, तीन जगह पुलिस ने रोका

WhatsApp Channel Join Now
राज भाजपा बगावत - उदयपुर में पारस समर्थकों ने निकाली रैली, तीन जगह पुलिस ने रोका


राज भाजपा बगावत - उदयपुर में पारस समर्थकों ने निकाली रैली, तीन जगह पुलिस ने रोका


राज भाजपा बगावत - उदयपुर में पारस समर्थकों ने निकाली रैली, तीन जगह पुलिस ने रोका


उदयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ताराचंद जैन को प्रत्याशी बनाने के साथ ही उप महापौर पारस सिंघवी और उनके समर्थकों का विरोध सोमवार को शहर की सड़कों पर नजर आया। बड़ी संख्या में पारस समर्थकों ने टाउन हॉल से स्वाभिमान रैली निकाली जिनमें महिलाएं भी खासी संख्या में थीं। आचार संहिता के कारण तीन जगह पुलिस-प्रशासन ने रैली को रोका, लेकिन समर्थक नहीं रुके। आखिर एक जगह पुलिस को सख्ती करनी पड़ी और बड़ी संख्या में लोगों को जगदीश मंदिर से पहले रोक दिया गया।

उपमहापौर पारस सिंघवी के समर्थक टाउन हॉल एकत्र हुए और वहां से रैली के रूप में बापू बाजार, अस्थल मंदिर, झीणीरेत, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी, मण्डी की नाल, मोचीवाड़ा, कोलपोल, बड़ाबाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक पहुंचे। इस दौरान धानमण्डी और कोलपोल में पुलिस ने रैली को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पारस सिंघवी ने पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा। सिंघवी बोले क्या वे देव दर्शन और संत दर्शन को भी नहीं जा सकते। इस बीच, रैली के घंटाघर से जगदीश मंदिर मार्ग पहुंचने पर अरोड़ा मिष्ठान के यहां भारी पुलिस बल ने रैली को रोका। यहां से कुछ ही लोग आगे जा सके। पारस सिंघवी ने जगदीश मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन लिए। रैली मार्ग में जगह-जगह विभिन्न व्यापार संगठनों व समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

दर्शन के बाद पारस सिंघवी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने भगवान जगन्नाथ से यही प्रार्थना की है कि संगठन की शीर्ष पदाधिकारियों को उदयपुर की जनता की भावना के सम्मान की प्रेरणा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की नौबत आती है तो वे पहले भाजपा संगठन की ओर से उन्हें प्राप्त उपमहापौर जैसा संवैधानिक पद त्यागेंगे, इसके बाद ही चुनाव में उतरेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि संगठन की ओर से टिकट वितरण पर पुनर्विचार किया जाता है तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी। सिंघवी ने फिर आरोप दोहराते हुए कहा कि एक व्यक्ति दूर बैठकर उदयपुर की राजनीति को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने घोषित प्रत्याशी ताराचंद जैन को सनातन विरोधी बताते हुए सवाल खड़ा किया कि जो व्यक्ति पूर्व में संगठन के खिलाफ काम कर चुका हो, उसे कैसे टिकट दिया गया है।

इधर, पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रैली में शामिल ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त कर लिया है। हालांकि, रैली को लेकर किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story