हम ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहे : ओम माथुर

हम ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहे : ओम माथुर
WhatsApp Channel Join Now
हम ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहे : ओम माथुर


जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर आज चुनावी कार्यक्रमों में प्रत्याशियों के जनसंपर्क के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है। वे 18 नवबर से राजस्थान के दौरे पर है।

ओम माथुर ने कहा कि हम ऐतिहासित जीत की तरफ बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पारी में जालोर, सिरोही, पाली आए थे। वे आज जोधपुर पहुंचे है। यहां जीजी यानी सूर्यकांता व्यास की तबीयत का हालचाल जानने पहुंचे। इसके बाद ओम माथुर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए जनसंपर्क में शामिल हुए।

सनद रहे कि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास की तबीयत इन दिनों नासाज चल रही है। उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर भी आज उनसे मिलने के लिए पहुंचे है। कई भाजपाई नेता इन दिनों जीजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story