भाजपा प्रदेश कार्यालय में मनाया मकर संक्रांति
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ तथा केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने पारंपरिक रूप से पतंग उड़ाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नेताओं ने मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता, ऊर्जा और नव संकल्प का पर्व बताते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन को और सशक्त करने का आह्वान किया। प्रदेश कार्यालय परिसर में पतंगबाजी के साथ त्योहार की खुशियां साझा की गईं।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी व भूपेंद्र सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी, कार्यालय सचिव मुकेश पारीक, आईटी प्रभारी अविनाश जोशी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शंकर गोरा, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

