जोधपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत
जोधपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोधपुर आने पर भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जोधपुर जिले के बिलाड़ा व ओसियां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने जोधपुर आए थे। जोधपुर पहुंचने पर उनका एयरपोर्ट पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करके हर्ष और गर्व का अनुभव किया। उनका आना हम कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत उत्साहजनक है। इस दौरान भाजपा की भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर भी उपस्थित रही। नड्डा आज शाम को जोधपुर शहर में सरस डेयरी स्थित नोवोटेल गार्डन में विजय संकल्प बूथ सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।