मोदी जी की तरफ टेढी नजर से भी देखा तो आंखें निकाल लेंगे- विधायक दिलावर



जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए बयान के बाद गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए रंधावा को चेतावनी दे डाली कि दोबारा मोदी की हत्या करने की बात कही तो सरेआम चौराहे पर निपटेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की तरफ टेढी नजर से भी देखा तो आंखें निकाल लेंगे। दिलावर ने कांग्रेस प्रभारी को गली का गुंडा तक कह डाला।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी करते हुए दिलावर ने रंधावा का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रंधावा कांग्रेसियों को सीख दे रहे हैं कि मोदी को खत्म करने की बात करो। मोदी को खत्म करो यानी मोदी जी की हत्या कर दो। दिलावर ने तल्ख लहजे से कहा, मिस्टर रंधावा तुम जैसे गली के गुंडे ने मोदी जी की तरफ टेढी नजर से भी देखा तो आंखें निकाल लेंगे। समझते क्या हो अपने आपको। ऐसे गली के गुंडे बहुत घूमते हैं, जो कहते हैं मोदी को खत्म कर दो, मोदी की हत्या कर दो। तुम जैसे गुंडे हैं ना, राजस्थान छोड़कर भाग जाएंगे। यदि तुम में थोड़ी भी समझ हो तो राजस्थान छोड़ देना और अगर तुमने गुंडागर्दी करके दोबारा मोदी की हत्या करने की बात कही तो सरेआम चौराहे पर निपटेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पुलवामा कांड तो नहीं करवाया? उन्होंने नरेंद्र मोदी को बेईमान भी कह डाला। रंधावा ने कांग्रेसियों को सीख देते हुए कहा था कि अगर मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story