धौलपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार काे
धौलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। धौलपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार को होगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह प्रभारी मोतीलाल मीणा सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे।
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक धीरसिंह जादौन ने बताया कि 04 सितंबर, 2024 को धौलपुर में भाजपा कार्यालय में जिले के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा 4 सितंबर को धौलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मीणा प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय धौलपुर पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद 11:30 पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा। इसी क्रम में 12:30 पर संयुक्त मोर्चा सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोतीलाल मीणा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र पाराशर करेंगे। इसके बाद में 1:30 पर मीणा जिला टोली एवं मंडलों की टोली के साथ बैठक करेंगे। उक्त समस्त कार्यक्रम जिला कार्यालय धौलपुर पर आयोजित होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।