भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को, नव-निर्वाचित विधायकों को भेजा गया बुलावा

भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को, नव-निर्वाचित विधायकों को भेजा गया बुलावा
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को, नव-निर्वाचित विधायकों को भेजा गया बुलावा


- बैठक से पहले भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक दल की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह आएंगे। सरोज पांडे और विनोद तावड़े आज रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे। भाजपा कार्यालय में शाम चार बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी। पहले विधायकों से वन-टू-वन बातचीत हो सकती है। मंगलवार को विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है। इसके बाद 15 दिसंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ दस से ज्यादा मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।

इस बीच सोमवार को वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, बाबू सिंह राठौड़, जसवंत यादव, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत और प्रहलाद गुंजल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगले पर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दिनेश/संदीप/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story