मंत्री झाबर सिंह खर्रा और गौतम दक सहित भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में करेंगे चुनाव प्रचार
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों समेत भाजपा नेता बुधवार को जयपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि बुधवार को को राज्य सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम दक, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भूपेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानीं, राजेन्द्र शर्मा और राजेश कुमार सांगानेर एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। प्रवास के दौरान ये सभी पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।