बिड़ला फैक्ट्री मामले में भाजपा नेताओं पर आरोप, ठेके लेने के लिए करवा रहे हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now
बिड़ला फैक्ट्री मामले में भाजपा नेताओं पर आरोप, ठेके लेने के लिए करवा रहे हड़ताल


चित्तौड़गढ़, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया स्थित बिरला सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से शुरू हुई हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के बीच मजदूर संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मजदूर संगठनों ने बिरला सीमेंट व माइनिंग लीज पर गैर कानूनी धरने प्रदर्शन को रोकने की मांग करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए जबरन हड़ताल करवा रहे हैं। मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता श्रवणसिंह, कमलेश पुरोहित और गोपालसिंह राजोरा पर नामजद आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार बिरला सीमेंट के गेट पर सोमवार को प्रदर्शन शुरू हुआ था। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इधर, सीसीडब्ल्यू श्रमिक संघ व सीमेंट फैक्ट्री मजदूर संघ के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इसमें बताया कि यह संगठन चंदेरिया सीमेंट कंपनी में मान्यता प्राप्त है जबकि भारतीय मजदूर संघ इस इकाई में मान्यता प्राप्त नहीं है। फिर भी अवैध हड़ताल करते हुए बाहरी लोगों से प्रदर्शन करवा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग जबरन उत्पादन प्रक्रिया में काम करने वाले श्रमिकों, अधिकारियों को डरा रहे है, जबकि इस कंपनी से हजारों लोग रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि जहां एक ओर सरकार राइजिंग राजस्थान के नाम से ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर रही है और इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियों से औद्योगिक विकास को अवरूद्ध किया जा रहा है। उन्होंने बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की ईकाइयों से मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार को ध्यान में रखते हुए गैर कानूनी हड़ताल को तुरंत रूकवाने की मांग की है। मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ लोग मजदूरों के कंधों पर बंदूक रख आंदोलन चलाने का प्रयास कर रहे है। मजदूरों की मांगों के आंदोलन को जबरन हाइजेक कर लिया है।

एक पखवाड़े से जारी विवाद, फायरिंग भी हुई

जानकारी में सामने आया कि गत एक पखवाड़े से बिरला सीमेंट में विवाद की स्थिति बनी हुई है। बिरला सीमेंट के अधिकारियों को धमकाने के लिए कार पर हमला, माइनिंग क्षेत्र में गार्ड को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग जैसी घटनाएं हो चुकी है। यह दोनों ही प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज हुवे हैं।

माइंस एरिए में दोनों ग्रुप आमने-सामने, पुलिस पहुंची

जानकारी में सामने आया कि हड़ताल के बीच मजदूर काम शुरु करने के लिए माइनिंग क्षेत्र में पहुंच गए। यहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। यहां जम कर इनमें 'तू - तू , मैं मैं' हुई। बाद में चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीच-बचाव कर के बड़ा टकराव रुकवाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू लाल जाट ने इस संबंध में कहा है कि दो दिन से में बाहर हूं। मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story