भाजपा झूठ और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही, घोषण पत्र जुमला : चयनिका उनियाल
जोधपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल पंडा ने कहा कि भाजपा झूठ और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगला रही है। भाजपा का चुनावी संकल्प घोषण पत्र महज जुमलों की बौछार है और कुछ नहीं। वे शुक्रवार को जोधपुर प्रवास पर मीडिया से मुखातिब हुई।
डॉ. चयनिका उनियाल ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए है वे सब झूठे है। उनके घोषणा पत्र में जो जो बातें लिखीं या कही गई है वो सब पहले से ही राजस्थान सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर 450 रुपये में देना है तो वे आज भी दे सकते है। किसानों को 12 हजार देने की बात भी आज कर सकते है। मगर वे प्रदेश कांग्रेस की योजनाओं को घुमाफिरा कर घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।
डॉ. उनियाल ने कहा कि मोदी सरकार झूठ की राजनीति कर रही है। मीडिया संवाद में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कई मामलों पर हमला बोला। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आज जोधपुर में नई सडक़ पर एलिवेटेड सडक़ का जायजा की बात को भी नकराते कहा कि केंद्र ने इसके लिए कोई योजना ही नहीं बनाई है। भाजपा ने कल जो घोषणा पत्र जारी किया है वो जुमलों की बौछार है और जनता का भ्रमित नहीं होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।