दावा, प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है भाजपा- नारायण पंचारिया

दावा, प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है भाजपा- नारायण पंचारिया
WhatsApp Channel Join Now
दावा, प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है भाजपा- नारायण पंचारिया


जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल है। चुनाव परिणाम देखने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में कई जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। वहीं रविवार सुबह मतगणना से पूर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खोले के हनुमान जी और आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर में प्रसाद भोग लगाकर पूजा अर्चना की जाएगी। चुनाव परिणाम के दौरान भाजपा के सभी प्रमुख नेता कल भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि परिणाम आने के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी और मिठाइयों का दौर शुरू होगा। प्रदेशभर में सभी भाजपा जिला कार्यालयों पर भी आतिशबाजी और मिठाइयां बांटने की तैयारियां चल रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर उत्साह का माहौल है, भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है। इस संबंध में भाजपा के प्रमुख नेता लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस के कुराज से त्रस्त होकर सुशासन के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। जिसका परिणाम रविवार को हमारे सामने होगा। कांग्रेस का अहंकार जो कि सातवें आसमान पर पहुंच गया था वह रविवार को चुनाव परिणाम आने के साथ ध्वस्त होगा, हमारे यहां एक कहावत है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। प्रदेश की जनता ने समृद्ध और खुशहाल राजस्थान बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने का मन पहले से ही बना लिया था। उसी के आधार पर प्रदेश में इस बार मतदान को लेकर आम मतदाता में एक उत्सुकता रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story