गहलोत सरकार की गारंटी से बौखलाए भाजपा नेता कर रहे अनर्गल प्रचार : चतुर्वेदी
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनकल्याण के लिए लागू की गई लोक कल्याणकारी गारंटियों से जनता को मिल रहे लाभ एवं कांग्रेस को प्राप्त हो रहे समर्थन से बौखला कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बिना तथ्यों के आधार पर केन्द्रीय योजना बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक निवासी को 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की गारंटी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दी जबकि आयुष्मान भारत योजना सीमित लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज देने तक मात्र है। केन्द्र सरकार ने केवल घोषणाएं की है जबकि राजस्थान सरकार ने योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने की घोषणा की थी किन्तु किसानों की ऊपज और जमीन से उन्हें बेदखल करने के लिए तीन काले कृषि कानून लागू कर दिए जिसके विरोध में किसानों को 13 माह तक सड़कों पर बैठकर आंदोलन करना पड़ा, जिसमें 790 से अधिक किसानों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों को गारंटी दी है कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने पर रुपये दो प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर की खरीद की जाएगी, जिसे सरकार बनते ही लागू किया जाएगा, जबकि केन्द्र सरकार की गोबर खरीद को लेकर ना तो कोई योजना है और ना ही गोबर खरीद का कोई कार्य केन्द्र की भाजपा सरकार अथवा अन्य भाजपा शासित प्रदेशों में हुआ है।
चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा नेता महिला अपराधों को लेकर प्रदेश को बदनाम करने का कार्य कर रहे है जबकि राजस्थान में अपराध घटित होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को तुरन्त न्याय दिलवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठे तथ्यों के आधार पर वक्तव्य देकर जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास कर रहे है जबकि राजस्थान की जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही जनकल्याण का कार्य कर सकती है इसलिए आगामी 25 नवम्बर को प्रदेश की जनता भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।