सांसद जोशी ने बूथ अध्यक्ष के यहां खाई मक्की की रोटी और कढ़ी

WhatsApp Channel Join Now
सांसद जोशी ने बूथ अध्यक्ष के यहां खाई मक्की की रोटी और कढ़ी


उदयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)।

सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की नब्ज टटोलने के लिए भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी सराडी ग्राम पंचायत पहुंचे। उन्होंने पानी कोटड़ा में बूथ अध्यक्ष शंकर भील के घर पहुंचकर मक्के की रोटी और कढ़ी का भोजन किया।

सीपी जोशी ने पानी कोटड़ा, एकलव्य नगर और ढोलकाकर बूथ के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और कहा कि मोदी सरकार वास्तविक रूप से गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के कल्याण का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार आदिवासी बाहुल्य गांवों के जन-जन को हर सुविधा मिले, उनके जीवन स्तर में सुधार हो, इसी प्रयास में लगातार प्रयास कर रही है।

जोशी ने कहा कि सलूंबर विधानसभा में लाखों करोड़ों के बजट का आवंटन हुआ है और सराडी ग्राम पंचायत में पुलिया, स्कूलों, सड़कों, अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर संपर्क करें और आम जन को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास, योजनाओं की जानकारी दें।

सीपी जोशी ने कहा कि जयसमंद में जाखम के पानी को पहुंचाने की योजना स्वीकृत हो चुकी है, जिससे जयसमंद कैचमेंट एरिया के गांवों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जयसमंद के किनारे बसे हुए गांवों में पर्यटन, कृषि और वन उपज की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करने का खाका तय कर लिया है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, कैलाश गांधी और एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story