विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के छह प्रत्याशी घोषित
जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सात में से छह सीटों पर शनिवार देर शाम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने दौसा सीट से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाया है। सलूंबर सीट पर दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीना को उम्मीदवार घोषित किया है। झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह को टिकट दिया है। चौरासी सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इससे पहले बीएपी पार्टी ने शनिवार को चौरासी और सलूम्बर सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजस्थान विधानसभा उप चुनाव 2024 को लेकर घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निःसंदेह, आगामी उपचुनाव में आप सभी की ऐतिहासिक विजय 'विकसित राजस्थान, विकसित भारत' के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।