हर मोर्चे पर विफल गहलोत सरकार - दामोदर अग्रवाल

WhatsApp Channel Join Now


हर मोर्चे पर विफल गहलोत सरकार - दामोदर अग्रवाल


उदयपुर, 28 अक्टूबर (हि. स.)। भाजपा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत की यह कांग्रेस सरकार सबसे भ्रष्ट निकली, जिसने राजस्थान के 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया। पूरे कार्यकाल के दौरान 19 बार पेपर लीक हुए, इसका मास्टरमाइंड सुरेश ढाका अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ। और तो और एक ही क्षेत्र के 100 सब इंस्पेक्टर इंटरव्यू में पास हुए।

वे शनिवार को उदयपुर में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार के व्यक्तियों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक मिले, जबकि इंटरव्यू में उच्चतम अंक देकर उन्हें पास किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल पर यह सरकार इतनी क्यों मेहरबान है। राजस्थान सरकार की जांच एजेसियों ने केवल खाना पूर्ति की। उनकी जांच में विफल रहने पर ही केंद्रीय जांच एजेंसियां द्वारा इसकी जांच की जा रही है। गोपाल केसावट जिनके पास लाखों रुपये मिले उसकी जांच पूरी नहीं करवा भ्रष्टाचार की धारा ही हटा दी। अनुसंधान अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया।

अब जब जांच ईडी कर रही है तो इसमें आपत्ति है, जबकि कई किलो सोना कांग्रेस नेताओं एवं अधिकारियों के लॉकर से मिला है। प्रेसवार्ता में सांसद अर्जुन लाल मीणा, प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ, जिला प्रभारी बंसीलाल खटीक भी उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story