लोकसभा चुनाव : भाजपा-कांग्रेस जल्द कर सकती है शेष नामों की घोषणा
जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अब तक अघोषित क्षेत्रों के अपने उम्मीदवाराें के चयन की मशक्कत तेज कर दी है। भाजपा अब तक 15 और कांग्रेस 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। शेष लोकसभा क्षेत्रों के दोनों पार्टी एक दो दिन में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।
नई दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर सोमवार को राजस्थान कोर कमेटी की बैठक में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दौसा, भीलवाड़ा, गंगानगर, झुंझुनूं, करौली- धौलपुर, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श किया गया। संभावना है कि एक-दो दिन में नामों की घोषणा हो सकती हैं। राजस्थान के बारे में पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी चर्चा हो चुकी है। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सह प्रभारी विजया राहटकर शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से अब तक 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। यह सभी नाम केंद्रीय संगठन की ओर से जारी पहली ही सूची में शामिल किए गए थे। अभी भी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली - धौलपुर, राजसमंद, टोंक - सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
इधर, कांग्रेस भी शेष 15 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवाराें के नामों पर मंथन के लिए मंगलवार और बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई है। इससे पहले कांग्रेस 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान की जिन 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है, उनमें बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, चुरू से राहुल, कस्बा झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक सवाई माधोपुर से हरिशचंद्र मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, जालौर-सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदय लाल अंजना के नाम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।