कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा की सभी 25 सीटें होगी भाजपा की झोली में - सीपी जोशी
जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज झुंझुनूं के राजघराना रिसोर्ट में अलवर, सीकर व झुंझुनूं लोकसभा और चूरू के द ग्रांड शेखावाटी होटल में बीकानेर, चूरू व श्रीगंगानगर लोकसभा की क्लस्टर कार्यकर्ता, कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 की 25 सीटें भाजपा की झोली में होगी। फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के ध्येय को ध्यान में रखते हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलानी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विजयी माला पहनानी है। इसके लिए योजना के अनुसार तीव्रता से काम करना है।
सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता को मोदी गारंटी की गारंटी पर विश्वास है, यह अटूट विश्वास ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते है वो करते है, असंभव को संभव करने की ताकत और क्षमता अगर किसी में है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में है। जनता देख रही है कि भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास के चलते विधासभा चुनाव के समय और अब लोकसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस सहित अनेक राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहें है।
जोशी ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पांच साल जनहित के मुद्दों पर सिर्फ राजनीति की, विकास का कोई काम नहीं किया। अंतिम 6 माह में जनता को खोखली योजनाओं से लुभाने का प्रयास किया। दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले दिन से जनहित के मुद्दों पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया। 450 रुपये में गैंस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि और पेंशन में बढ़ोतरी, पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन, अपराधों पर नियंत्रण एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया साथ ईआरसीपी एवं यमुना जल समझौता जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का दुगनी गति से विकास होगा।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव, बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन लाल मेघवाल, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।