अलवर की आवाज बनकर संसद जाऊंगा- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
अलवर, 17 अप्रैल(हि.स.)। किशनगढ़बास विधानसभा में भाजपा से अलवर लोकसभा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को जनसंपर्क और रोड शो किया। यादव ने इलाकों के बुजुर्गो, व्यपारियो,युवाओं, महिलाओं ओर भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा भी की। इस दौरान यादव का जगह-जगह लोगों ने फूल माला और साफे से स्वागत किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि देश का भविष्य बनाने वाले को चुनने का यह चुनाव है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने देश में विकास का वह आयाम स्थापित किया है। जिसे कांग्रेस 70 सालों में भी स्थापित नहीं कर पाई। किशनगढ़बास विधानसभा में पानी की समस्या और अन्य जरूरी कामों की जरूरत बताते हुए उसका पूरी तरह से समाधान करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार ने 45 हजार करोड़ की ईआरसीपी योजना के जरिए अलवर में पानी की समस्या का हल करने की बात कही। उन्होंने कहा आज भाजपा का मेनिफेस्टो में भी घर घर नल से जल का संकल्प लिया गया है ये मोदी की गारंटी है ,मोदी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी। उन्होंने कहा की विकास में वह कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि अलवर की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी। में अलवर की आवाज बनकर संसद में जाऊंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।