मोदी फिर से पीएम बनेंगे और विकसित भारत का सपना पूरा होगा: भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह
झालावाड़, 2 अप्रैल (हि.स.)। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दुष्यन्त सिंह ने मिनी सचिवालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश में लहर है। झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर भी पार्टी की जीत होगी। लोग चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बने। प्रधानमंत्री मोदी फिर से इस पद पर बनेंगे और विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
इस दौरान भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व मंत्री मानसिंह चौहान, छगन माहुर साथ रहे। नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री और दुष्यन्त सिंह की मां वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।