भाजपा प्रत्याशी डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने भरा नामाकंन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने भरा नामाकंन


धौलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया में शुक्रवार को धौलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी डा. कुशवाहा अपने समर्थकों तथा पार्टी पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचे तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष कुमार जाटव को अपना नामाकंन सौंपा।

इस मौके पर स्थानीय भार्गव वाटिका परिसर में एक सभा हुई। सभा में करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, केन्द्रीय चुनाव प्रभारी एवं उत्तराखंड के मंत्री डा. धनसिंह रावत, धौलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर,पूर्व मंत्री जगमोहन बघेला,धौलपुर के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद रहे। सभा में वक्ताओं ने राजस्थान में कांग्रेस की विदाई तथा भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। आज ही धौलपुर से रितेश शर्मा ने नामाकंन भरे। इनमें एक बसपा तथा तथा दूसरा नामांकन निर्दलीय के रूप में भरा है। धौलपुर पंचायत की पूर्व प्रधान मीनाक्षी शर्मा ने भी आज ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। धौलपुर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर तक नामाकंन भरे जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story