भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने बोले, अधिक वोट के लिए मोटिवेशन कर रहा था

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने बोले, अधिक वोट के लिए मोटिवेशन कर रहा था


भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने बोले, अधिक वोट के लिए मोटिवेशन कर रहा था


अलवर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। तिजारा में आमजन को मतदान के लिए संबोधित करते तिजारा से भाजपा प्रत्याशी सांसद बालकनाथ वोट से अधिक मतदान करने का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता का नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है। अब बालकनाथ ने अपने बयान पर मीडिया को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक मोटिवेशन था, उसे अन्यथा नहीं ले। खाली मोटिवेशन के लिए उन्होंने ऐसा कहा था ताकि जनता जनार्दन का वोटिंग के प्रति प्रोत्साहन बढ़े। वोटिंग के प्रति ऐसी कोई बात वर्तमान भारत में देखने को नहीं मिलेगी की कही ऐसी घटना हुई हो जितना वोट है, उससे ज्यादा वोट डल जायेंगे। ऐसा तो संभव ही नहीं हो सकता। खाली ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने के भाव से उन्होंने ऐसा कहा था। क्योंकि उनके क्षेत्र में लगभग 60-65 प्रतिशत वोटिंग रहती है। जिसे बढ़ाने के लिए वह बयान दिया था।

उल्लेखनीय है बालकनाथ ने गोठड़ा में आयोजित सभा में कहा- इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 और पड़ेंगे 1450 वोट।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story