भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए

भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए


जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की अटकलों के बीच दिल्ली में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल की बैठक लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और विधायक दल के नेता के लिए आम रायशुमारी बनाएंगे। माना जा रहा है कि 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर गुरुवार रात करीब 8 बजे पहुंचीं थी। इस दौरान सवा घंटे तक दोनों के बीच चर्चा चली। इस दौरान उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। इधर, गुरुवार को दिनभर बाड़ेबंदी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story