फिरौती के लिए पूर्व चेयरमैन को बिश्नोई गैंग की धमकी

फिरौती के लिए पूर्व चेयरमैन को बिश्नोई गैंग की धमकी
WhatsApp Channel Join Now
फिरौती के लिए पूर्व चेयरमैन को बिश्नोई गैंग की धमकी


झुंझुनू, 26 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के झुंझुनू जिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। झुंझुनू जिले के बिसाऊ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व बिजनेसमैन को रोहित गोदारा, संपत नेहरा व लॉरेन्स गैंग के अन्य गुर्गों की ओर धमकी भरा कॉल किया गया है। फोन पर फिरौती की मांग की गई है। फोन करने वाले ने धमकाया है कि रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। इस बाबत पूर्व चेयरमैन हारून खत्री ने बिसाऊ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि बिसाऊ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हारून खत्री को रंगदारी के लिए धमकी मिली है। शिकायत में बताया काम के सिलसिले में वह ज्यादातर मुम्बई रहता है। जब बिसाऊ आता है तो इंटरनेट व मोबाइल नंबर से उनके फोन पर रोहित गोदारा के नाम के व्यक्ति का फोन आता है और फिरौती की मांग करता है। पैसे नही देने पर जान से मारने की धमकी देता है।

कई बार अलग अलग नंबर से फोन आए है। बार बार पैसे की डिमांड की जा रही है। इसके अलावा लॉरेन्स विश्नोई के गुर्गे के संपत नेहरा व अन्य कई बार अलग अलग नंबरों से फोन कर फिरौती की मांग कर रहे है। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है। धमकी भरा कॉल आने के बाद पीड़ित ने बिसाऊ थाने में शिकायत दी। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story