बारिश नहीं होने से बीसलपुर बांध का जलस्तर स्थिर
टाेंक, 30 जुलाई (हि.स.)। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने से बांध का जलस्तर लगातार तीन दिन से नहीं बढ़ा है। मंगलवार को तीसरे दिन भी बांध का जलस्तर स्थिर रहा है। अभी बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.16 आरएल मीटर है। पिछले 72 घंटे से बांध का जलस्तर ये ही है। इसके चलते इस बांध के पानी पर निर्भर टोंक, अजमेर और जयपुर की पेयजल आपूर्ति को लेकर इन तीनों जिलों के लोग चिंतित है। बांध में मामूली पानी की आवक बनी हुई है। रोजाना टोंक, जयपुर और अजमेर को बांध से सप्लाई होने वाले करीब 950 एमएलडी पानी से दाे सेंटीमीटर पानी बांध में से कम होता है। तीन दिन से बांध का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। यानी कि बांध में बारिश कम होने से महज रोजाना दाे सेंटीमीटर ही पानी आ रहा है। जो टोंक, अजमेर और जयपुर में की जाने वाली पेयजल सप्लाई में खत्म हो रहा है। रोजाना डेढ़-दो सेमी पानी की आवक यदि इसमें नहीं होती बांध काफी खाली हो जाता।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।