पूर्व महाराजा करणी सिंह की जन्मशताब्दी समारोह पर होंगे कार्यक्रम
बीकानेर, 20 अप्रैल (हि.स.)। विश्वविख्यात खिलाड़ी, समाजसेवी बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणीसिंह जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन्मशताब्दी समारोह के आयोजन होंगे।
शनिवार को होटल लालगढ़ पैलेस में महाराजा गंगससिंहजी ट्रस्ट की चेयरपर्सन राज्यश्रीकुमारी ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देने के साथ-साथ बताया कि पूर्व महाराजा डॉ. करणीसिंहजी का जन्म 21 अप्रैल 1924 को हुआ था। वर्ष 2024 उनकी जन्मशताब्दी समारोह के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष ना सिर्फ महाराजा डॉ. करणीसिंहजी द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम से बल्कि विभिन्न खेल संस्थानाओं की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राज्यश्रीकुमारी ने बताया कि लालगढ़ पैलेस के सादुल म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी, जूनागढ़ फोर्ट में प्रदर्शनी, बीकानेर में शूटिंग प्रतियोगिता, राजमाता सुदर्शना कला गैलेरी, नागरिक भण्डार में फोटो प्रदर्शनी होंगी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को महाराजा डॉ. करणीसिंहजी की 100 वीं जयंती पर डॉ. करणीसिंहजी मैमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंहजी मुख्य अतिथि होंगे वहीं बतौर अतिथि महाराजा गंगासिंहजी यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व जयपुर की डॉ. रीमा हूजा मुख्य वक्ता होंगी। इसी वर्ष नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के डॉ. करणीसिंहजी शूटिंग रेंज में भी निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।