सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत


झुंझुनू, 3 मई (हि.स.)। झुंझुनू में चूरू रोड पर डाइट के पास कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। मृतक विकास (25) पुत्र सुभाष झुंझुनू के सदर थाना क्षेत्र के चुडैला गांव का रहने वाला था। वह सुबह बाइक से किसी काम से झुंझुनू आ रहा था। इस दौरान डाइट के पास आगे चल रही कार से बाइक टकरा गई। हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल बीडीके में लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यदर्शियों के अनुसार बाइक के आगे ओमनी कार चल रही थी। डाइट के पास कार चालक ने अचानक गाड़ी को घुमा दिया। जिससे पीछे से आ रही बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक कार में जाकर घुस गई। हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को बीडीके अस्पताल में पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना के हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story