एसयूवी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल

जोधपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। फलोदी-नागौर राजमार्ग पर शनिवार की सुबह बरजासर-छीत्तरबेरा भोजासर सरहद पर हुए एक भीषण सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजमार्ग से एसयूवी आऊ से देणोक की तरफ आ रही थी, इस दौरान बाइक सवार किसी काम से आऊ की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार को छोडक़र फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना लोहावट से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात व्यवस्था दुरस्त करवाई।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बरसिंगों का बास सुमेराराम (23) पुत्र गंगाराम मेघवाल की मौत हुई है। वहीं मोरिया सतपाल पुत्र जसुराम विश्नोई घायल हो गया। दोनों को आसपास की ढाणियों एवं राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों की मदद से आऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक जांच के दौरान सुमेराराम मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल सतपाल बिश्नोई को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश