रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अलवर, 04 जनवरी(हि.स.)। नारायणपुर-अलवर सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे रोडवेज बस और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
एएसआई शेरसिंह ने बताया कि खरकड़ी कला निवासी कैलाश चन्द (50) पुत्र रामप्रताप गुर्जर किसी आवश्यक कार्य के चलते नारायणपुर जा रहा था। रास्ते में सामोता चौराहा के समीप रोडवेज बस और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कैलाश चन्द्र गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मृतक कैलाश चन्द के शव को नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के बड़े रामसिंह गुर्जर ने नारायणपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इधर पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक और रोडवेज बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।