सरियों से भरे ट्रक में बाइक घुसी, बुजुर्ग दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ा
अलवर, 29 मार्च (हि.स.)। बहादरपुर के नाहरपुर गांव निवासी बुजुर्ग दंपती की ट्रक से दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई। जिसमें सरिए भरे थे। ये सरिए दोनों के सिर के अंदर से आर-पार हो गए। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
बहादरपुर गांव निवासी जावेद ने बताया कि अलवर के बहादरपुर के पास नाहरपुर गांव निवासी मेजर खान (62) व पत्नी कल्ली (55) बाइक से तिजारा अपने किसी रिश्तेदार के गांव जाने के लिए निकले थे। पापड़ी टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिसमें सरिए थे। ये सरिए बुजुर्ग दंपती के सिर के अंदर से आर-पार हो गए। मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जिनको एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत बता दिया। मृतक दंपती के चार लड़के हैं। परिवार में पोते-पोती हैं। किसी रिश्तेदार के यहां मौत होने पर उनके परिवार से मिलने के लिए गांव से देर शाम को निकले थे। गांव से कुछ किलोमीटर दूर ही दुर्घटना हो गई। दोनों की मौत होने के बाद गांव में भी मातम छा गया। शुक्रवार सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।