ट्रेलर में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

ट्रेलर में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत


अजमेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 भीलवाड़ा मार्ग हाइवे पर ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रही बाइक उसमें घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार ग्राम टांटोटी निवासी बबलू बैरवा (26) पुत्र रामकरण बैरवा अपने दो दोस्तों अश्विन उर्फ छोटू (28) पुत्र जसवंत राय और अमरचंद नायक (24) पुत्र मोहनचंद के साथ बाइक पर नसीराबाद से अपने गांव टांटोटी जा रहे थे। इस दौरान ग्राम झड़वासा के करीब दो किलोमीटर आगे हाइवे पर बाइक के आगे चल रहे ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया। बाइक ट्रेलर में पीछे से टकराकर घुस गई। हादसे में बबलू बैरवा और अश्विन उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। अमरचंद घायल हो गया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को बांदनवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से अजमेर जेएलएन रेफर किया गया। शवों को नसीराबाद राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सदर थाना पुलिस ने बबलू के भाई श्रवण बैरवा की रिपोर्ट पर ट्रेलर ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story