झुंझुनू में सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
झुंझुनू, 22 दिसंबर (हि.स.)।झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर के नजदीक अरड़ावता रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खेमू की ढाणी के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में नेवी से सेवानिवृत्त विजय सिंह लामोरिया की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें सड़क पर गिर गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे में जोधा का बास निवासी विजय सिंह लामोरिया, पुत्र जगदीश प्रसाद, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। विजय सिंह की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है और वे भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त थे। परिजनों के अनुसार विजय सिंह अपने बेटे भव्य लामोरिया को दिल्ली परीक्षा देने के लिए चिड़ावा छोड़ने आए थे। बेटे को छोड़ने के बाद वे अपने गांव जोधा का बास लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक महिला जो किठाना निवासी बताई जा रही है घायल हुई है। महिला के पैरों में चोट आयी है और उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

