बुआ के आरोपों पर सिद्धीकुमारी का पलटवार: मैंने सत्य बोला है, समाजसेवा और बीकानेर के लोगों से जुड़कर रहना अच्छा लगता है

बुआ के आरोपों पर सिद्धीकुमारी का पलटवार: मैंने सत्य बोला है, समाजसेवा और बीकानेर के लोगों से जुड़कर रहना अच्छा लगता है
WhatsApp Channel Join Now
बुआ के आरोपों पर सिद्धीकुमारी का पलटवार: मैंने सत्य बोला है, समाजसेवा और बीकानेर के लोगों से जुड़कर रहना अच्छा लगता है


बीकानेर, 14 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर पूर्व सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रही सिद्धीकुमारी ने मंगलवार को कहा कि समाजसेवा करना और बीकानेर के लोगों से जुड़कर रहना अच्छा लगता है। जनता के सपोर्ट से मैं एमएलए बनी हूं और एमएलए होने के नाते मैंने बहुत काम किए हैं और भी काम करना चाहती हूं।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बुआ पूर्व राजकुमारी राज्यश्री कुमारी ऑफ बीकानेर द्वारा संपत्ति विवाद पर सिद्धीकुमारी ने कहा कि मैंने सत्य बोला है। मैंने सही काम किया है और सत्य की राह ली है। इस दौरान उन्होंने चुनाव नामांकन में अपनी ओर से पेश किए गए दस्तावेजों में सम्पत्ति का सही विवरण दर्ज किए जाने की बात कही और पूर्व राजकुमारी राज्यश्री के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि नामांकन के दौरान जो भी तथ्य पेश किए गए हैं वे एकदम सही है। इससे अधिक वो इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगी। जनता मेरे काम से खुश है। चुनाव के दौरान जहां-जहां जा रही है जनता का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। उन्होंने कहा चुनाव में 10-12 दिन बाकी है मीडिया के माध्यम से यही आह्वान है कि मतदान करना इम्पोर्टेंट है। इस अवसर पर बीजेपी नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, मनीष सोनी सहित अनेक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story