बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजय जोशी को आचार्यश्री की पदवी के साथ श्रीपशुपतिनाथ अवॉर्ड
बीकानेर, 30 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू में एस्ट्रो जर्नलिस्ट डॉ. संजय जोशी को आचार्यश्री की पदवी के साथ श्रीपशुपतिनाथ अवॉर्ड से नवाजा गया है। इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलोजी फेडरेशन (आईवीएएफ) द्वारा नेपाल एस्ट्रोलॉजिकल सिंपोजियम में विश्व विख्यात श्रीपशुपतिनाथ महादेव मंदिर, नेपाल के मूल अर्चक (मुख्य पुजारी) रावलश्री गणेश भट्टजी ने यह सम्मान प्रदान किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंध और प्रगाढ़ होने चाहिए। दोनों देशों के ज्ञान की साझा संस्कृति में धर्मगुरुओं, ज्योतिर्विद विद्वानों की महत्ती भूमिका होगी। मुख्य पुजारी श्रीभट्टजी ने अपने आशिर्वचनों में फेडरेशन का आभार जताते हुए कहा कि भारत में चार धाम के दर्शन का लाभ नेपाल में स्थित पंचमुखी श्रीपशुपतिनाथ भगवान के दर्शन से प्राप्त हो जाता है। इससे पूर्व फेडरेशन की दिव्या पिल्लई ने सभी का स्वागत किया। एसोसिएट डायरेक्टर हरिप्रकाश शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न देशों के धर्म गुरुओं, ज्योतिषाचार्य एवं विविध क्षेत्रों में प्रतिष्ठित विप्र गणमान्यजनों ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ एचएस रावत, वाईके गुप्ता, डॉ मनीष पांडे, पंडित डॉ दिवाकर शर्मा, सुनील दीक्षित, अरुण शर्मा, नीतिसेतु माधव, डॉ दिव्यांश शर्मा, डॉ दिवाकरन, डॉ माधव शर्मा, शीतल शाह, मुकुंदन मुरली, श्रीमती चित्रा, रावसाहेब नारगोले सहित अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर आयोजन के मुख्य प्रायोजक तमिलनाडू के एस रविचंद्रन सहित अनेक ज्योतिषाचार्य विद्वान पंडितों आदि को विविध इंडो नेपाल उपाधियों,
पंचमवेदा अवार्ड, पशुपतिनाथ अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट एवं विभिन्न सम्मान आदि से नवाजा गया। नेपाल में फेडरेशन से जुड़े राजकुमार धमाला ने सभी का आभार व्यक्त किया। अतिथियोँ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरु हुए कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में डॉ हरिप्रकाश शर्मा, दिव्या पिल्लई एवं रितिका आदि ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।