बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का निधन, मेडिकल काॅलेज काे देंगे उनकी देह

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का निधन, मेडिकल काॅलेज काे देंगे उनकी देह


बीकानेर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दैनिक लाेकमत के संपादक व संभाग मुख्यालय बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का जयपुर में निधन हो गया। उनके परिजन साेमवार बाद दाेपहर उनकी देह लेकर यहां पहुंचे और बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को उनकी देह साैंपने की बात कही।

जानकारी के अनुसार माथुर का बीती देर रात जयपुर में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। आठ अगस्त 1952 को जन्मे माथुर पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई। अनेक पत्रकारों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। माथुर द्वारा देहदान का संकल्प लिया हुआ था। इसे ध्यान रखते हुए उनकी देह काे सरदार पटेल मेडिकल कालेज को सुपुर्द करने की बात उनके परिजनाें ने कही। वे हमेशा पत्रकारिता के मूल्यों के प्रति समर्पित रहे। बीकानेर के अनेक पत्रकारों ने उनके नेतृत्व में पत्रकारिता की शुरुआत की। निष्पक्ष पत्रकार के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। माथुर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों के जानकार और प्रखर वक्ता थे। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story