मंत्री कल्ला की शह पर अपराधियों के हौसले बुलंद : जेठानंद व्यास
बीकानेर, 15 नवंबर (हि.स.)। पांच साल में बीकानेर में मंत्री के सरपरस्ती में अपराध बढ़े है। इन अपराधियों ने शहर में आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ये लोग आए दिन शहर में अपराध कर रहे है। मंत्री कल्ला की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हुए है। ये उद्गार बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने अपने जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किये।
व्यास ने बुधवार को बेसिक कॉलेज के पास, पुष्करणा स्कूल के पास, साले की होली, बारह गुवाड़, हर्षों का चौक, लालाणी व्यासों का चौक, बिन्नाणी चौक, दम्माणी चौक, तेलीवाड़ा, बड़ा बाजार, आचार्य चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नत्थूसर बास, जनता प्याउ तथा शीतला गेट पर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। यहां जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में आमजन के त्रस्त होने की बात कही। व्यास ने कहा कि सभी जगह पर जनता के इस प्रेम व अपनत्व को देखकर अभिभूत हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं मैं आपके प्रेम और विश्वास पर खरा उतरूंगा। मुक्ताप्रसाद की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम होगा। सीवरेज, सड़क व सफाई की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि इतनें वर्षों से इस क्षेत्र में सड़क व साफ पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है, इसलिए परिवर्तन जरूरी है। व्यास ने लोगों से भयमुक्त बीकानेर बनाने के लिए भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। जिसमें समाज के विभिन्न गणमान्य जनों ने जेठानन्द व्यास को जीत के लिए आश्वस्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।