बीकानेर रेल मंडल ने यात्री ट्रेनों की समय पालना में छुआ 98.02 प्रतिशत का आंकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर रेल मंडल ने यात्री ट्रेनों की समय पालना में छुआ 98.02 प्रतिशत का आंकड़ा


बीकानेर, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही ( अप्रैल से जून) में यात्री ट्रेनों की समय पालना में 98.02 प्रतिशत का आंकड़ा छुआ है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों को मिलाकर इस तिमाही में समय पालना 95.12 प्रतिशत रही है। अतः उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों की समयपालना में बीकानेर मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पिछले लगातार चार वर्षों से अधिक समय से संपूर्ण भारतीय रेलवे पर समय पालन में प्रथम स्थान पर रहा है।

बीकानेर मंडल पर इस तिमाही में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालना 97.43 प्रतिशत तथा पैसेंजर ट्रेनों की समय पालना 98.61 प्रतिशत रही है। अतः औसत समयपालना 98.02 प्रतिशत रही है। मंडल ने ये आंकड़ा ट्रेनों के संचालन में देरी के मुख्य कारणों जैसे बिना कारण जंजीर खींचना, सड़क वाहनों के दबाव के कारण फाटक बंद नहीं होना तथा कानून एवं व्यवस्था के अन्य कारणों पर अंकुश लगाकर प्राप्त किया। साथ ही मरम्मत एवं रखरखाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से ब्लॉक लेकर तथा नियमित मॉनिटरिंग करके समयपालन में सफलता प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Share this story