चार जिलों में बीकानेर पुलिस ने तीन सौ से अधिक स्थानों पर की रेड, लॉरेन्स व आनंदपाल गैंग के सदस्यों को धरा
जयपुर/बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आपराधिक गैंगों के सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई के मिले निर्देश पर काम करते हुए बीकानेर रेंज की पुलिस ने आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में चार जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में सघन कार्रवाई की। जिसमें रेंज के अधीनस्थ जिलों में गठित टीम में 1600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए। एक बदमाश से बुलेट प्रुफ जैकेट भी मिली। यह जैकेट एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर आनंदपाल इस्तेमाल करता था। पकड़े गए बदमाशों में गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेंस गैंग के बदमाश शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पुलिस ने रविवार को बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सात जिलों से 652 बदमाशों को गिरफ्तार किया। रविवार को बीकानेर रेंज के बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में कार्रवाई की। सात जिलों के एसपी ने अपने-अपने जिलों में गैंगस्टर और हार्डकोर बदमाशों के ठिकानों पर रेड मारी। इसमें कुल 2920 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 350 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी।
इस संबंध में रविवार को प्रेस-कांफ्रेंस में बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान रेंज बीकानेर में आपराधिक गैंगों के सदस्यों के 331 स्थानों पर रेड दी गयी। रेड के दौरान 180 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 3 अपराधी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित, 3 अपराधी आम्र्स एक्ट प्रकरणों में वांछित, 14 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 207 किलो डोडा पोस्त, 480 ग्राम अफीम, 54 ग्राम स्मैक, 500 ग्राम पॉपी व 114 क्विंटल 10 किलो अफीम के गीले पौधे जब्त किए जाकर 12 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए। इसी प्रकार रेड के दौरान 11 अवैध आग्नेयास्त्र, 51 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व एक बुलेट प्रूफ जैकेट, 2 कापा, एक तलवार, 2 गंडासी जब्त किए जाकर 9 आम्र्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए। अभियान के दौरान ही 15 कार्टून अंग्रेजी शराब व 257 पव्वे देशी शराब व 3.5 लीटर हथकड़ शराब के जब्त किए जाकर 8 प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज किए गए। अभियान की कार्रवाई के दौरान कुल 53 वाहनों को जब्त किया गया।
बीकानेर जिले में आनंदपाल गैंग के सदस्य राजूसिंह निवासी गोलरी पुलिस थाना गजनेर को गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस थाना गजनेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके कब्जा से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर मय 2 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व बुलेट प्रूफ जैकेट जब्त किए गए। वहीं पुलिस थाना गंगाशहर के हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत को एक अवैध पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। यह रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके सम्बन्ध में आपराधिक कृत्य किए जाने बाबत् लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी वहीं श्रीगंगानगर जिले में हार्डकोर अपराधी कुलजीत राणा, आशीष बिश्नोई (लॉरेन्स गैंग के बदमाश) को भी गिरफ्तार किया गया। प्रेस-कांफ्रेंस में एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।