राजस्थान विधानसभा में छाए बीकानेर के विधायक, जेठानंद व्यास ने बाईक पर की एंट्री-संस्कृत में ली शपथ
बीकानेर, 20 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बीकानेर के विधायक छा गए। पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने जयपुर के विधानसभा में पहली एंट्री बाइक के साथ की। ओर तो ओर उन्होंने शपथ भी संस्कृत में ली। उधर जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की इच्छा जताई, हालांकि मान्यता नहीं होने के कारण हिन्दी में शपथ लेनी पड़ी। इस दौरान विपक्ष के विधायक ने आपत्ति जताई तो अंशुमान ने मुड़कर शेम बोलने वाले विधायक को खरी-खरी सुना दी।
बुधवार सुबह से शुरू हुए विधानसभा के नए सत्र में विधायकों को शपथ लेने के लिए पहुंचना था। बीकानेर पश्चिम के विधायक विधानसभा जाने से पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां से वो अपने साथी के साथ बाइक पर विधानसभा के लिए रवाना हुए। करीब दो किलोमीटर तक बाइक चलाते हुए व्यास विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर में भी बाइक से ही प्रवेश किया। आमतौर पर भाजपा के झंडे के रंगों वाली पगड़ी पहनने वाले व्यास ने बाइक चलाते हुए हेलमेट का उपयोग किया। उनके साथी ने भी पीछे बैठते हुए हेलमेट लगाया। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने यह विश्वास जताया था कि विधायक बनने के बाद भी वे आमजन के बीच इसी प्रकार मोटरसाइकिल से ही पहुंचेंगे। इसी क्रम में विधायक व्यास पहली बार मोटरसाइकिल के माध्यम से ही विधानसभा पहुंचे।
चुनाव में भी ऐसे ही घूमे
जानकारी में रहे कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा के चुनाव में भी व्यास बाइक पर ही प्रचार कर रहे थे। उनके समर्थकों में भी इस बात का उत्साह था कि उनका प्रत्याशी बाइक पर घूमते हैं न कि कारों में। बीकानेर शहर की छोटी व संकड़ी गलियों में वे आसानी से बाइक पर पहुंच रहे थे।
राजस्थानी में शपथ के लिए अड़े अंशुमान
कोलायत से विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने के लिए आग्रह किया। सदन में इससे मना किया गया तो भी वे अड़े रहे कि राजस्थानी में शपथ नहीं ली जा सकती क्योंकि वो मान्यता प्राप्त नहीं है। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ के समझाने के बाद भाटी ने हिन्दी में शपथ ली। इस दौरान विपक्ष के विधायक ने शेम बोला तो अंशुमान ने मुड़कर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि इसमें कोई शेम नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।