बीकानेर के पत्रकारा गोचर व खेजड़ी मुद्दे पर ज्ञापन देंगे डीसी काे

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर के पत्रकारा गोचर व खेजड़ी मुद्दे पर ज्ञापन देंगे डीसी काे


बीकानेर, 10 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर के पत्रकाराें की ओर से गोचर व खेजड़ी मुद्दे पर ज्ञापन सोमवार को दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त (डीसी) को दिया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बताया कि बीकानेर के दो ज्वलंत मुद्दों में गोचर भूमि का बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहण और खेजड़ी पेड़ की कटाई शामिल है। इन दोनों मुद्दों पर बीकानेर के आम जन उद्वेलित है। धरने, प्रदर्शन, रैली और विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर सरकार का इस तरफ ध्यान आकर्षण किया गया है। बीकानेर के बहुत सारे संगठनों ने इन दोनों मुद्दों पर सरकार को आगाह किया है।

पर्यावरण और प्रकृति से जुड़े इन गैर राजनीतिक मुद्दों पर पत्रकार साथियों ने भी मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का विचार कर रखा है। सभी बीकानेर स्थित पत्रकारिता संस्थान, पत्रकार संगठन और पत्रकार साथियों को इस दिशा में संगठित रूप से उचित कदम बढ़ाने की जरूरत है। पत्रकार साथी सोमवार को 2 बजे गंगा थियेटर के समक्ष एकत्रित होकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story