बीकानेर में सेना–सिविल इन्फ्यूजन का नवाचार, बेटियों ने जानी सेना की भूमिका

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में सेना–सिविल इन्फ्यूजन का नवाचार, बेटियों ने जानी सेना की भूमिका


बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। आर्मी डे से पूर्व बीकानेर रणबांकुरा डिवीजन द्वारा बीकानेर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित ‘नो योर आर्मी’ कार्यक्रम ने पूरे शहर को देशभक्ति, सैन्य गौरव और युवा ऊर्जा से सराबोर कर दिया। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, विशेषकर बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना की भूमिका, उसकी आधुनिक क्षमताओं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत विकसित स्वदेशी रक्षा तकनीकों से रूबरू कराना था।यह कार्यक्रम सेना और आम नागरिकों के बीच सेतु का काम करता नजर आया, जहां छात्रों को न केवल सेना के अनुशासन और पराक्रम को देखने का अवसर मिला, बल्कि सैनिकों से सीधे संवाद कर उनके जीवन, प्रशिक्षण और कर्तव्यों को समझने का भी मौका मिला। पूरे मिलिट्री स्टेशन का माहौल राष्ट्रभक्ति और गर्व से भरा हुआ था।

कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री की भव्य प्रदर्शनी रही, जिसमें भारतीय सेना के आधुनिक हथियार, टैंक, बख्तरबंद वाहन और स्वदेशी रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए गए। छात्रों को BMP इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल, T-90 और T-72 जैसे अत्याधुनिक मुख्य युद्धक टैंक, आधुनिक राइफल, मशीनगन और आर्टिलरी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सैन्य अधिकारियों ने इन हथियार प्रणालियों की कार्यप्रणाली, सामरिक उपयोग और तकनीकी विशेषताओं को सरल भाषा में समझाया। खासतौर पर इस बात पर जोर दिया गया कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है और स्वदेशी तकनीक के जरिए देश की सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को टैंक राइड का अनोखा और रोमांचक अनुभव भी कराया गया। भारी-भरकम टैंकों की गर्जना, उनकी ताकत और सैन्य माहौल ने छात्रों को रोमांचित कर दिया। यह अनुभव उनके लिए न सिर्फ रोमांचक था, बल्कि प्रेरणादायक भी रहा। इस खास मौके पर बीकानेर की जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी ने स्वयं टैंक राइड कर एक मजबूत संदेश दिया कि सेना और सिविल प्रशासन एक साथ मिलकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। उनकी इस पहल ने विशेष रूप से बालिकाओं को आत्मविश्वास और साहस का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के जीओसी मेजर जनरल दीपक शिवरान, आवा से वैशाली शिवरान, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की अनुराधा सक्सेना सहित कई वरिष्ठ सैन्य और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की तैयारियों पर प्रकाश डाला। इस दाैरान बीकानेर ज़िला कलेक्टर ने आर्मी में टैंक राइड की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story