मूसलाधार बारिश से बीकानेर तरबतर, ट्रेक पर पानी होने से रुक गई रेलगाड़ियां

WhatsApp Channel Join Now
मूसलाधार बारिश से बीकानेर तरबतर, ट्रेक पर पानी होने से रुक गई रेलगाड़ियां


बीकानेर, 12 जुलाई (हि.स.)। करीब दाे घंटे तक लगातार बारिश ने शहर को पूरी तरह तरबतर कर दिया। रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर दो-तीन फीट पानी पहुंचने से रेलों को रवाना नहीं किया जा सका। वहीं सूरसागर की दीवार टूट गई। शहर के कई क्षेत्रों में पानी जमा हो गया। हालांकि, तेज बारिश ने बीकानेर को गर्मी से पूरी तरह राहत दिला दी है।

बीकानेर शहर में गुरुवार देर रात दो चरण में बारिश हुई। पहले गंगाशहर-भीनासर व जयनारायण व्यास कॉलोनी की तरफ तेज बारिश हुई। इसके बाद रात करीब 11 बजे बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। इसके बाद दो घंटे तक लगातार झमाझम बरसात ने गर्मी से राहत दिलाई।

बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास ही नगर निगम के एक नाले से निकल रहे पानी ने पूरे रेलवे स्टेशन को पानी पानी कर दिया। यहां रेलवे ट्रेक पर करीब दो-तीन फीट पानी पहुंच गया। जिससे रात में रवाना होने वाली गाड़ियों को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। जम्मू तवी एक्सप्रेस से जोधपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा। एसी वेटिंग रूम भी पानी से भर गया। इसी तरह जीआरपी थाना और रेलवे कोर्ट के आसपास भी पानी भर गया। रेलवे टिकट खिड़की और सभी प्लेटफॉर्म भी पानी से भर गए। यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने के लिए आए लोगों को भी देर तक रुकना पड़ा। एसी कोच में उपलब्ध कराई जाने वाली चादरें भी बारिश में भीगती रहीं।

जिस सूरसागर पर जिला प्रशासन हर साल लाखों रुपए खर्च करता है, उसकी एक दीवार गुरुवार देर रात टूट गई। ये दीवार धोबीधोरा की ओर जाने वाली सड़क की तरफ है। दीवार और सड़क के बीच काफी चौड़ी दरार आ गई है। सूरसागर में काफी पानी पहुंचा है। दीवार के पास पानी की निकासी का सही रास्ता नहीं होने के कारण एक लंबी बारिश ने इसकी गुणवत्ता की पोल खोल दी है।

इस बारिश ने बीकानेर को गर्मी से राहत दिला दी है। करीब दो घंटे की बारिश के बाद बीकानेर के तापमान में गिरावट आई है। ये मानसून की तीसरी बारिश है, जिसने तापमान को गिराया है। पिछले दो दिन से बीकानेर का तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था। ऐसे में अब तापमान में चार से पांच डिग्री गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story