बीकानेर : चेताली पंवार का चयन देश के 10 विद्यार्थियों में, जाएंगी जापान

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर : चेताली पंवार का चयन देश के 10 विद्यार्थियों में, जाएंगी जापान


बीकानेर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 (वायुसेना स्थल) नाल, बीकानेर की 12 वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा चेताली पंवार का प्रेरणा कार्यक्रम वडनगर, गुजरात ( शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार) के तहत जापान में होने वाले कार्यक्रम ( दिनांक 20 से 26 अक्तुबर 2024 ) SAKURA science high school program में चयन हुआ है।

विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एयर कमोडोर मनोज कुमार मिश्रा एवं विद्यालय परिवार ने चेताली पंवार का अभिनंदन किया तथा शुभकामनाएं दी। प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने बताया कि चेताली का चयन हमारे देश के उन 10 विद्यार्थियों में से है, जो भारत का जापान में प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की होनहार बेटी ने वडनगर, गुजरात में प्ररेणा उत्सव कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया तथा स्वतंत्रता दिवस 2024 पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित हुई। केंद्रीय विद्यालय संगठन ,जयपुर संभाग की ओर से योगा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व किया। वर्ष 2023 में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अमृता सुथार उक्त कार्यक्रम के तहत जापान में प्रतिनिधत्व किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story